-कर्मचारियों की दूसरी प्रमुख मांगों पर भी सपा से मांगा समर्थन

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। इंडियन पब्लिक सर्विस इंप्लाइज फेडरेशन (इप्सेफ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी पी मिश्र एवं महामंत्री प्रेमचंद्र द्वारा सत्ता में आते ही पुरानी पेंशन की बहाली की घोषणा के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आभार व्यक्त करते हुए आशा व्यक्त की है कि इप्सेफ की शेष मांगों पर भी अपना समर्थन व्यक्त करेंगे।
इप्सेफ के राष्ट्रीय सचिव अतुल मिश्रा ने यह जानकारी देते हुए बताया इप्सेफ ने अखिलेश यादव द्वारा पुरानी पेंशन बहाली के वादे का स्वागत किया है। साथ ही उनसे उम्मीद है कि वे हमारी प्रमुख मांगों पर भी अपनी राय देंगे। उन्होंने कहा कि हमारी प्रमुख मांगों में एक देश एक वेतन के लिए राष्ट्रीय वेतन आयोग गठित करने, सार्वजनिक क्षेत्र के निगमों को समाप्त करके निजी करण न करने, महंगाई भत्ते के बकाया एरियर का भुगतान करने, आउटसोर्सिंग, संविदा, आंगनबाड़ी एवं सहायिका को नियमित करने की नीति बनाने, सातवें वेतन आयोग को सभी राज्यों के कर्मचारियों को पूरा लाभ देने, कैशलेस इलाज की व्यवस्था लागू करने जैसी मांगें शामिल हैं।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times