-ओपीडी, जांच और भर्ती पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। पूर्व राज्यपाल व पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन के चलते उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 23 अगस्त को घोषित सार्वजनिक अवकाश पर मरीजों की सुविधा के लिए संजय गांधी पीजीआई में पूर्व से ओपीडी, जांच तथा भर्ती के लिए निर्धारित शेड्यूल पर अवकाश का असर नहीं पड़ेगा यानी 23 अगस्त को भी ओपीडी और मरीजों की भर्ती सम्बन्धी कार्य संस्थान में किये जायेंगे।
यह जानकारी देते हुए संस्थान द्वारा जारी सूचना में कहा गया है कि संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में कल प्रशासनिक कार्यालय, लैब व शैक्षणिक ब्लॉक बंद रहेगा। हालांकि लैब में 24 घंटे चलने वाली इमरजेंसी सेवायें जारी रहेंगी। इसके अतिरिक्त रोगियों की सुविधा के लिए ओपीडी खुली रहेगी। जिन रोगियों को 23 अगस्त को जांच की और भर्ती होने की तारीख दी गई है, उनकी सुविधा के लिए ओ पी डी और आई पी डी विभाग खुला रहेगा।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times