-एससी-एसटी एक्ट के साथ ही दूसरी धाराओं में दर्ज किया गया है मुकदमा
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। अफगानिस्तान में चल रहे मौजूदा प्रकरण को लेकर तालिबान की तुलना महर्षि वाल्मीकि से करने पर शायर मुनव्वर राणा के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत यहां उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गयी है।
यह एफआईआर अखिल भारत हिंदू महासभा और सामाजिक सरोकार फाउंडेशन की तहरीर पर दर्ज की गयी है। मुनव्वर राणा के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के अलावा 153ए 295ए और 505 1-बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
एसीपी हजरतगंज राघवेंद्र मिश्रा के मुताबिक आज दोपहर को सामाजिक सरोकार फाउंडेशन के उपाध्यक्ष पीएल भारती ने तहरीर दी, जिसमें आरोप लगाया गया है कि शायर मुनव्वर राणा ने भगवान बाल्मीकि की तुलना तालिबानियों से की है, यह हिंदू आस्था व दलितों का अपमान है। महर्षि बाल्मीकि ने न केवल पवित्र ग्रंथ रामायण की रचना की है बल्कि हम उन्हें भगवान मानकर पूजा करते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुनव्वर राणा ने कहा था कि तालिबान भी 10 साल बाद बाल्मीकि होंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि बाल्मीकि एक लेखक थे। हिंदू धर्म में तो किसी को भी भगवान कह देते हैं।