-पुलिस कमिश्नर ने लखनऊ की सड़कों पर उतरकर लिया जायजा

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ सहित 9 जिलों में गुरुवार रात 9 बजे से नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। इन सभी जिलों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर फैसला लिया गया है।
लखनऊ के अलावा जिन जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है उनमें मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, वाराणसी, कानपुर नगर, प्रयागराज, बरेली, झांसी शामिल हैं। राजधानी लखनऊ में पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने सड़क पर निकलकर नाइट कर्फ्यू का जायजा लिया।
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने आम जनता से कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने, मास्क पहनने व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है। डीके ठाकुर ने बुधवार को भी ट्वीट करके जनता से अपील की थी।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times