-लखनऊ केमिस्ट एसोसिएशन ने किया आयोजित, असिस्टेंट कमिश्नर ने किया उद्घाटन

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। लखनऊ केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा आज 26 फरवरी को अमीनाबाद मेडिसिन मार्केट में सभी थोक व फुटकर दवा व्यापारियों के लिए फूड लाइसेंस का कैंप लगाया गया। शिविर का उद्घाटन खाद्य एवं औषधि विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर डॉ शैलेंद्र सिंह द्वारा करीब सुबह 11 बजे रिबन काटकर किया गया।

यह जानकारी देते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरिराज रस्तोगी एवं महामंत्री हरीश शाह ने बताया कि इस मौके पर खाद्य विभाग के इंस्पेक्टर कमलेश कुमार शुक्ला, संजय कुमार वर्मा और संतोष कुमार तिवारी भी उपस्थित रहे। इस मौके पर डॉ शैलेंद्र सिंह द्वारा चार लाइसेंस भी निर्गत किए गए।

उन्होंने बताया कि शाम तक 120 व्यापारियों के लाइसेंस रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी तथा अन्य फाइलों का निस्तारण कल 27 फरवरी को किया जाएगा।
शिविर में लखनऊ केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरिराज रस्तोगी एवं महामंत्री हरीश शाह एवं संगठन के सभी पदाधिकारी एवं भारी मात्रा में दवा व्यापारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times