-अभी तक इस पद पर कार्यरत प्रो जीपी सिंह को हटाकर सौंपा गया प्रो विनीत शर्मा को पद

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ऑर्थोपैडिक विभाग के अध्यक्ष प्रो विनीत शर्मा को केजीएमयू का नया प्रतिकुलपति (प्रो वीसी) नियुक्त किया गया है। प्रो शर्मा अपना कार्यभार कल 3 नवम्बर को ग्रहण करेंगे।
कुलपति ले.ज. डॉ बिपिन पुरी ने किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय एक्ट 2002 की धारा 18(1) में प्रदत्त अधिकार का उपयोग करते हुए प्रो जीपी सिंह को प्रतिकुलपति के दायित्व से मुक्त कर उनके स्थान पर प्रो विनीत शर्मा को प्रतिकुलपति के पद पर नियुक्त किया है। अपने आदेश में कुलपति ने कहा है कि तत्काल प्रभाव से प्रो विनीत शर्मा को प्रतिकुलपति पद पर नियुक्त किया जा रहा है। यह भी आदेश दिया गया है कि अगले आदेश होने तक प्रो शर्मा प्रतिकुलपति के साथ ही ऑर्थोपैडिक विभाग के अध्यक्ष पद का दायित्व भी निभाते रहेंगे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times