-शासन ने स्वास्थ्य विभाग के नये प्रोन्नत हुए 55 अपर निदेशकों को दी नयी तैनाती

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। जिला चिकित्सालय गोंडा में प्रमुख अधीक्षक के पद पर कार्यरत डॉ अरुण लाल को राजधानी लखनऊ स्थित लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय का निदेशक बनाया गया है, वर्तमान में यह कार्य अतिरिक्त प्रभार के रूप में डॉ मधु सक्सेना देख रही थीं, डॉ मधु सक्सेना अब डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल की निदेशक के रूप में अपने मूल पद पर कार्यरत रहेंगी। इनके अलावा यहां के वीरांगना झलकारी बाई अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुधा वर्मा को नयी तैनाती देते हुए अब वीरांगना अवंती बाई महिला (डफरिन) हॉस्पिटल की प्रमुख अधीक्षिका बनाया गया है। शासन ने नव प्रोन्नत 55 चिकित्सा अधिकारियों को नयी तैनाती दी है।








Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times