-निगम ने सभी बस स्टेशनों व वर्कशॉप के जिम्मेदार अधिकारियों को भेजे आदेश, कहा कड़ाई से करायें अनुपालन

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने सभी बस स्टेशनों व कार्यालयों आदि में तम्बाकू के उत्पादों का प्रयोग एवं थूकना प्रतिबंधित कर दिया है।
इस संबंध में निगम के सभी अधिकारियों को भेजे गए आदेश में कहा गया है कि कोविड-19 एवं इसके संक्रमण से पूरा विश्व ग्रसित है इसकी रोकथाम के लिए समय-समय पर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किए जाते रहे हैं, जिसमें तंबाकू उत्पादों के प्रयोग एवं सार्वजनिक स्थानों पर थूकना सर्वथा प्रतिबंधित है।
आदेश में कहा गया है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए परिवहन निगम के समस्त बस स्टेशनों, कार्यशाला, कार्यालय परिसर एवं अधिकृत ढाबों पर किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पादों के प्रयोग एवं थूकने को प्रतिबंधित करने के लिए अपने स्तर से दिशा निर्देश निर्गत करते हुए उसका पालन कड़ाई से कराना सुनिश्चित करें।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times