-रिपोर्ट आने तक फिलहाल एक्टिव क्वारेंटाइन में आराम करने की सलाह

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के शहीद पथ स्थित मातृ एवं शिशु अस्पताल परिसर में बनाये गये कोविड वार्ड के आईसीयू में काम करने वाला संविदा कर्मचारी आज ड्यूटी करते समय बेहोश हो गया, कर्मचारी को तुरंत ही एम्बुलेंस से संस्थान के मुख्य भवन स्थित संयुक्त चिकित्सालय में लाया गया, जहां उसका कोविड टेस्ट किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार संविदा कर्मचारी चंदन कोरोना वार्ड के आईसीयू में ड्यूटी करते समय बेहोश हो गया, संविदा कर्मचारी यूनियन के नेताओं का कहना है कि उसकी तबीयत पिछले कई दिनों से खराब चल रही थी, इमरजेंसी के डॉक्टर का पर्चा दिखाने के बाद भी सिक्योरिटी सर्विसेज के सुपरवाइजर तथा संस्थान प्रशासन द्वारा जबरदस्ती ड्यूटी पर भेजा गया जहा आई सी यू में कर्मचारी बेहोश हो गया।
इस बारे में संस्थान के मीडिया प्रवक्ता डॉ श्रीकेश सिंह ने बताया कि कर्मचारी चूंकि कोरोना वार्ड में ड्यूटी कर रहा था, इस कारण भी उसका कोविड टेस्ट कराया गया है, और उसे फिलहाल ऐक्टिव क्वारेंटाइन में ही आराम करने की सलाह दी गयी है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times