-केजीएमयू, फातिमा अस्पताल समेत कई चिकित्सालयों में किये गये वितरित

लखनऊ। ट्रेन्ड नर्सेज एसोसिएशन ऑफ इंन्डिया नयी दिल्ली से भेजी गई पहले सामानों की खेप से उत्तर प्रदेश यूनिट की अध्यक्ष मेरी जे मलिक द्वारा के जी एम यू लखनऊ, फातिमा चिकित्सालय, राम सागर मिश्रा मेमोरियल चिकित्सालय बी के टी, बलरामपुर चिकित्सालय व अन्य कई चिकित्सालयों में कोविड-19 वार्ड में ड्यूटी पर कार्यरत नर्सेज को N95 मास्क, थ्री लेयर मास्क वितरित किए।

यह जानकारी देते हुए राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री अशोक कुमार ने कहा कि अक्सर यह सुनने में आ रहा है कि पर्याप्त मात्रा में पूरे प्रदेश की नर्सेस की सुरक्षा वाले सामानों की काफी कमी है।

साथ ही साथ ये भी अवगत कराया कि आप लोग पूरी तरह से योद्धा की भाँति सबसे आगे बढकर लड़ रहे हैं,पूरा देश आप के कार्य एवं दायित्व की सराहना कर रहा है। इस मौके पर वायलेट विनिता विलियम, अनीता सरकार, अन्जुम फिरदौस व अन्य लोग शामिल रहे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times