
पोस्टमॉर्टम हाउस में कार्यरत दिलीप पटेल की ड्यूटी पर आते समय हुई हत्या
लखनऊ। डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव गृह को पत्र भेजकर फतेहपुर के फोरेंसिक फार्मेसिस्ट दिलीप पटेल को गोली मारने वाले हमलावरों की तत्काल गिरफ़्तारी की मांग की है।
एसोसिएशन के प्रवक्ता सुनील यादव ने यह जानकारी देेते हुए बताया कि आज 2 जून को फ़तेहपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के नउआबाग के करीब पोस्टमॉर्टम हाउस में कार्यरत फार्मेसिस्ट दिलीप सिंह को अज्ञात बाइक सवारों ने गोली मार दी। उन्हें घायलावस्था में जिला चिकित्सालय से कानपुर रेफर किया गया लेकिन कानपुर हैलट हॉस्पिटल पहुंचने के पूर्व श्री पटेल का देहांत हो गया। बताया जाता है कि घटना के समय फार्मेसिस्ट दिलीप पटेल पोस्टमार्टम हाउस जा रहे थे।
श्री यादव ने बताया कि दिनदहाड़े सरेराह हुए इस जघन्य हत्याकांड से जिले के फार्मासिस्टों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि फार्मेसिस्ट संघ सरकार से मांग करता है कि तत्काल हमलावरों की गिरफ़्तारी की जाये। उन्होंने कहा कि पुलिस अगर फार्मेसिस्ट के हत्यारों को गिरफ्तार करने में नाकाम रहती है तो एसोसिएशन आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times