Wednesday , October 11 2023

बाराबंकी में 24 घंटे में कोरोना के 50 नये मामले, यूपी में संख्‍या पांच हजार पार

-बीते 24 घंटों में उत्‍तर प्रदेश में चार मरे, 249 नये कोरोना पॉजिटिव मिले

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 249 कोरोना पॉजिटिव के नए केस सामने आए हैं, इनमें सर्वाधिक 50 मरीज बाराबंकी के शामिल हैं, तथा इस अवधि में 4 लोगों की मृत्यु हुई है, इस प्रकार राज्य में अब तक जहां कुल 127 लोगों की मौत हो चुकी हैं, वहीं कुल रोगियों की संख्या 5000 को पार कर गई है, अब तक राज्य में 5175 कोरोना संक्रमित मरीजों का पता चल चुका है, इनमें से 3066 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है जबकि 1982 मरीजों का इस समय इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

बीते 24 घंटे में जिन जिलों में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है उनमें प्रयागराज में दो, गोरखपुर और मेरठ में एक-एक मौत होने की खबर है। कोविड-19 के नए मरीजों की अगर बात करें तो बाराबंकी में आज सर्वाधिक 50 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, अब यहां कुल कोरोना संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 79 हो गयी है, इनमें से दो लोग डिस्‍चार्ज हो चुके हैं, शेष 77 का इलाज चल रहा है। इसके अतिरिक्‍त अयोध्या में 21, इटावा में 15, प्रतापगढ़ में 11, प्रयागराज में 12, आगरा में 9, मेरठ में 6, कानपुर नगर में एक, लखनऊ में दो, गौतम बुद्ध नगर में दो, फिरोजाबाद में एक, गाजियाबाद में 5, मुरादाबाद में एक, वाराणसी में 7, बस्ती में 6, बुलंदशहर में एक, रामपुर में 10, बिजनौर में 9, बहराइच में एक, संभल में 2, प्रतापगढ़ में 11, सिद्धार्थनगर में दो, गाजीपुर में 6, संत कबीर नगर में 6, लखीमपुर खीरी में पांच, अमरोहा में दो, मुजफ्फरनगर में चार, कौशांबी में चार, पीलीभीत में 8, जौनपुर में 1, बागपत में 1, गोरखपुर में 6, बरेली में 6, कन्नौज में 1, फतेहपुर में 1, अंबेडकरनगर में 1, हरदोई में एक, आजमगढ़ में 1, चंदौली में 3, बलिया में 1, एटा में 2, शाहजहांपुर में 4 तथा उन्नाव में 5 मरीज कोरोना पॉजिटिव और मिले हैं।