Wednesday , October 11 2023

महंगाई भत्‍ते में 5 फीसदी की बढ़ोतरी, कर्मचारियों ने जतायी खुशी

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने की थी दीपावली से पूर्व घोषणा करने की मांग

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। दीपावली नजदीक है, ऐसे समय में उत्‍तर प्रदेश सरकार ने महंगाई भत्‍ते में 5 फीसदी की बढ़ोतरी करके राज्‍य कर्मियों को खुश कर दिया है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के महामंत्री अतुल मिश्रा और प्रमुख उपाध्यक्ष सुनील यादव ने प्रदेश सरकार द्वारा महंगाई भत्ता बढ़ाये जाने पर खुशी व्यक्त की है।

आपको बता दें कि कर्मचारियों, सहायता प्राप्त एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थान कर्मियों, निकाय एवं कार्य प्रभारित कर्मचारियों का महंगाई भत्ता में 5% की बढ़ोतरी करते हुए इसे अब 17% किया गया है। सुनील यादव ने कहा कि इस विषय में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने दीपावली पूर्व वेतन, बोनस और महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग की थी, जिसे सरकार ने पूरा किया है, इसके लिए सरकार और शासन बधाई की पात्र है। ज्ञात हो इससे पहले दीपावली के चलते माह अक्‍टूबर का वेतन 25 अक्‍टूबर को देने के आदेश राज्‍य सरकार द्वारा जारी किये जा चुके हैं।