Wednesday , October 11 2023

कर्मचारी परिषद के चुनाव में 12 पदों के लिए 37 प्रत्‍याशी मैदान में

-केजीएमयू की कर्मचारी परिषद के चुनाव के लिए नामांकन सम्‍पन्‍न

-प्रचार मंत्री का निर्विरोध चुना जाना तय

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय कर्मचारी परिषद के आगामी 28 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए आज सोमवार को नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई। प्रचार मंत्री पद पर मात्र एक पर्चा भरे जाने के कारण निर्वाचन निर्विरोध होना तय है।

मुख्य चुनाव अधिकारी एस ए अब्बास ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कुल 12 पदों पर चुनाव हो रहा है, इसके सापेक्ष कुल 37 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं। जिन पदों के लिए चुनाव होना है और नामांकन दाखिल किए गए उनमें अध्यक्ष के एक पद के लिए चार, उपाध्यक्ष के 3 पदों के लिए 9, महामंत्री के 1 पद के लिए पांच, मंत्री के 1 पद के लिए दो, संगठन मंत्री के 1 पद के लिए 3, प्रचार मंत्री के एक पद के लिए एक, संयुक्त मंत्री के 3 पदों के लिए 10 तथा कोषाध्यक्ष के 1 पद के लिए 3 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं।

इस प्रकार प्रचार मंत्री का पद ऐसा है जिस पर निर्विरोध चुनाव होगा, क्योंकि एक पद के लिए एक ही प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया है। दूसरी ओर महामंत्री पद के लिए शैलेंद्र सिंह रावत ने तथा अन्‍य प्रत्‍याशियों ने अपने-अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया।