-टाटा मोटर्स में 66वां रक्तदान शिविर आयोजित

सेहत टाइम्स
लखनऊ। टाटा मोटर्स लखनऊ में आज 21 नवंबर को 66वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर का उद्धघाटन प्लांट हेड महेश सुगुरु ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
उन्होंने स्वेच्छा से लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने स्वयं एवं डॉ. रोहित कुमार हेड मेडिकल सर्विसेज, जसनीत कौर और हेड एचआर मोहन गंटा ने भी रक्तदान किया। रक्तकोष प्रभारी डॉ वी के शर्मा ने बताया कि 31 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया एवं 20 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक प्लेटलेट दान करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया।
