Wednesday , October 11 2023

लखनऊ में भी तेजी से भर रहे कोविड वार्ड के बेड, 27 और नये मरीज मिले

-चार नये कंटेन्‍मेंट जोन, अब कुल 31 कंटेन्‍मेंट जोन हुए

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। वैश्विक महामारी कोविड-19 के कहर से जहां राजधानीवासी दहशत में हैं वहीं कोविड अस्‍पतालों में बेड लगभग भरने की स्थिति में पहुंच रहे हैं, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारियों के माथे पर भी परेशानी झलक रही है। पिछले कुछ दिनों से अचानक बढ़ रही मरीजों की संख्‍या से लोगों का चिंतित होना स्‍वाभाविक भी है। गुरुवार 18 जून को भी 27 नये मरीजों के पाये जाने की खबर है। आज चार और नये कंटेन्‍मेंट जोन बनाये गये हैं, इस प्रकार शहर में अब कुल 31 कंटेन्‍मेंट जोन हो गये हैं।

मुख्‍य चिकित्सा अधिकारी डॉ.नरेन्द्र अग्रवाल के अनुसार, गुरुवार को कृष्णानगर, सरोजनी नायडू मार्ग स्थित फ्राउन ब्रेक अपार्टमेंट, सेक्टर एफ, राजाजीपुरम तथा 5 ए डुपलेक्‍स माल एवेन्‍यू को नया कंटेन्‍मेंट जोन बनाया गया है। उन्‍होंने बताया कि नये संक्रमित मरीजों में 6 मरीज कृष्णानगर क्षेत्र के हैं, तीन मरीज सरोजनी नायडू मार्ग स्थित फ्राउन ब्रेक अपार्टमेंट के हैं, इसके अलावा तीन मरीज सेक्टर एफ, राजाजीपुरम के हैं, गोमतीनगर में दो व गोमतीनगर विस्तार में एक मरीज की पुष्टि हुई है। इसके अलावा इंदिरा नगर में संक्रमित मरीजों के परिवार में दो अन्य में पुष्टि हुई है। महानगर क्षेत्र में दो मरीजों के अलावा जानकीपुरम, अवध बिहार, शक्तिनगर, तेलीबाग, अशर्फाबाद, कैसरबाग, पारा रोड व पानी गांव में एक-एक मरीज की पुष्टि हुई है। कुल 27 नये मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि कृष्णानगर में संक्रमित व्यक्ति के परिवार में पूर्व में संक्रमित हैं, यही युवक डायल 112 में ड्यूटी के लिए जाता रहा है। इसलिये वहां के संपर्कियों को होम क्वारेंटीन भेज दिया गया है।