Wednesday , October 11 2023

अखिल भारतीय कायस्‍थ महासभा संघर्ष मोर्चा के 16 पदाधिकारी बर्खास्‍त

-मोर्चा की आपात बैठक में अनुपस्थिति और मोर्चा विरोधी गतिविधियों के कारण लिया गया फैसला

-राजनीतिक पार्टियों की कायस्‍थ समाज की अनदेखी को लेकर 28 अक्‍टूबर को होगा धरना

लखनऊ। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा संघर्ष मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी की आज 18 अक्‍टूबर को आपात बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में कार्यकारिणी से जुड़े 16 पदाधिकारियों को कार्यकारिणी से बर्खास्‍त कर दिया गया है।

एक विज्ञप्ति के माध्‍यम से यह जानकारी देते हुए अखिल भारतीय कायस्थ महासभा संघर्ष मोर्चा के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष युद्धाजित निगम ने बताया कि आज मोर्चा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष विजय कुमार निगम की अध्‍यक्षता में उनके टिकैत राय तालाब कॉलोनी स्थित निवास पर आपातकालीन बैठक का आयो‍जन किया गया। इस बैठक मे जिन 16 पदाधिकारियों को कार्यकारिणी से बर्खास्‍त किया गया है, उनके कार्यों के बारे में चर्चा की गयी। इस चर्चा में कहा गया कि ये सभी पदाधिकारी न तो कार्यकारिणी की बैठक में उपस्थि‍त हो रहे थे, और न ही मोर्चा के हित में कोई कार्य कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि राजनीतिक पार्टियों द्वारा कायस्‍थों को सम्‍मान नहीं दिया जा रहा है। इसी मुद्दे को लेकर आगामी 28 अक्टूबर को सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करते हुए जीपीओ पार्क में एक विशाल धरना का आयोजन किया जाएगा।