-भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ लखनऊ के संयोजक डॉ शाश्वत विद्याधर ने बुलायी बैठक


सेहत टाइम्स
लखनऊ। सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण को समर्पित भाजपा सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ लखनऊ संयोजक डॉ शाश्वत विद्याधर के नेतृत्व में चिकित्सकों की बैठक लखनऊ भाजपा कार्यालय कैसरबाग में 14 जून को आयोजित हुई। मुख्य अतिथि भाजपा लखनऊ महानगर उपाध्यक्ष अशोक तिवारी रहे। बैठक में चिकित्सा के क्षेत्र में भाजपा सरकार द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों को बताया गया।
मुख्य वक्ता डॉ शाश्वत विद्याधर ने कहा कि इन 11 वर्षों में चिकित्सा क्षेत्र में जो मुख्य कार्य हुए उनमें प्रदेश में सर्वाधिक आयुष्मान कार्ड बनवाना, 70 वर्ष के ऊपर के सभी लोगों के लिए आयुष्मान द्वारा चिकित्सा निःशुल्क करवाना, प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना, देश भर में अतिरिक्त 15 एम्स जैसे नये संस्थान की स्थापना, कोविड महामारी में फ्रंट वारियर के रूप में चिकित्सकों के कार्य करने के उपरान्त पुष्प वर्षा और सम्मान पत्र तथा उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा हॉस्पिटल के रजिस्ट्रेशन की अवधि एक वर्ष से बढ़ा कर 5 वर्ष करना, अस्पताल के लिए फायर एन.ओ.सी. के लिए सेटबैक की अनिवार्यता खत्म करना, हॉस्पिटल हेतु लैंड यूज की पुरानी नियमावली में संशोधन करना शामिल हैं।
इस मौके पर चिकित्सकों को सम्मानित भी किया गया। सम्मानित किये जाने वालों में डॉ शाश्वत विद्याधर, डॉ अभिषेक श्रीवास्तव, डॉ रश्मि चतुर्वेदी, डॉ शांता राय शर्मा, डॉ श्वेता श्रीवास्तव, डॉ धीरेंद्र अवस्थी, डॉ चंद्र प्रकाश गौड़, डॉ मोहम्मद इरशाद व अन्य चिकित्सगणों सहित स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल रहे।
 
 

 Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times
Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times
				 
			 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					