Wednesday , October 11 2023

योग से होता है सकारात्मक ऊर्जा का संचार जिससे होता है रोग प्रतिरोधक क्षमता में सुधार

अवसाद जैसे मनोरोगों में होता है बहुत आराम : डॉ एचके अग्रवाल

लखनऊ। निर्वाण मानसिक एवं नशा रोग अस्पताल, कल्याणपुर, रिंग रोड, लखनऊ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को अस्पताल परिसर में ही मानसिक एवं नशा पीड़ितों हेतु योग  कार्यक्रम आयोजित किया गया।

 

इस कार्यक्रम में अस्पताल में भर्ती लगभग सभी मरीजों ने भाग लिया। अस्पताल के निदेशक एवं वरिष्ठ मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ एच. के. अग्रवाल ने बताया कि दैनिक योग करने से अवसाद जैसे मनोरोग से काफी आराम पाया जा सकता है। उन्होंने कहा की दैनिक योग से मन,मस्तिष्क और शरीर सब में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, जिससे व्यक्ति के अंदर रोग-प्रतिरोधक क्षमता में भी सुधार होता है साथ ही नशों से भी लड़ने की ताकत आती है।

इस अवसर पर डॉ अग्रवाल ने अमृत योग संस्था के डॉ राम किशोर, जिन्होंने अपनी टीम के साथ निर्वाण में योग कार्यक्रम कराया, को धन्यवाद किया।