Wednesday , October 11 2023

विरोध प्रदर्शन की दिन भर होती रही तैयारियां, कार्यालयों में जाकर, फोन पर की गई कर्मचारियों से अपील

-राज्‍य कर्मचारी परिषद उत्‍तर प्रदेश के आह्वान पर पहली मई को जलेगा विरोध का दीया

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ इप्सेफ के आह्वान पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा घोषित कल मजदूर दिवस के अवसर पर मोमबत्ती जलाने के कार्यक्रम  तैयारी के लिए आज लखनऊ के विभिन्न कार्यालयों में संपर्क किया गया। साथ ही सभी संवर्गो के पदाधिकारियों से दूरभाष पर बात कर कल की रणनीति तैयार की गई।

मंडलीय मंत्री राजेश चौधरी ने बताया कि वन विभाग में डॉ पी के सिंह, लोहिया में डी डी त्रिपाठी, सिविल अस्पताल में जी सी दुबे,बलरामपुर में सुभाष श्रीवास्तव के नेतृत्व में, सिचाई विभाग, सूचना विभाग आदि कार्यालयों में कर्मचारियों से बात की गई। अवगत कराया गया कि महंगाई भत्ते को फ्रीज किए जाने, नगर प्रतिकर भत्ता समाप्त किए जाने सहित उत्तर प्रदेश में छह और भत्ते समाप्त किए जाने तथा नई पेंशन व्यवस्था के कर्मचारियों के पेंशन में सरकारी अनुदान को 14% से घटाकर 10% किए जाने से नाराज देशभर के कर्मचारी कल मजदूर दिवस के अवसर पर एक अनोखा आंदोलन छेड़ने जा रहे हैं, कल दोपहर 12:00 बजे सभी कार्यालयों में कर्मचारी व्यक्तिगत दूरी बनाते हुए मोमबत्ती और दिए जलाकर कर्मचारियों के साथ हो रहे इस सौतेलेपन का विरोध करेंगे।

परिषद के महामंत्री अतुल मिश्रा ने बताया कि जनपद अध्यक्ष सुभाष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में लखनऊ की रणनीति तय करने हेतु आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें मुख्य रूप से परिषद के संगठन प्रमुख के के सचान, अध्यक्ष सुरेश रावत , महामंत्री अतुल मिश्रा, प्रमुख उपाध्यक्ष सुनील यादव, राजीव तिवारी अध्यक्ष डेन्टल हाइजिनिस्ट एसो, डी डी त्रिपाठी अध्यक्ष राम मनोहर लोहिया अस्पताल, अमित शर्मा राम मनोहर लोहिया संस्थान,अभय पांडेय गन्ना विभाग कर्मचारी संघ, आशीष पांडेय महामंत्री वन विभाग कर्मचारी फेडरेशन ,बी एन मिश्रा महामंत्री समाज कल्याण मिनिस्टीरियल एसो, जे पी मौर्या महामंत्री वाणिज्य कर मिनी कर्मचारी संघ, ऑप्टोमेट्रिस्ट संघ के अध्यक्ष सर्वेश पाटिल व जनपद के अन्य पदाधिकारी व मंडलीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने कहा कि कर्मचारियों में अत्यंत आक्रोश व्याप्त है कोरोना जैसी महामारी से लड़ने में प्रदेश का हर कर्मचारी जी जान से लगा हुआ है अपनी जान की परवाह नहीं कर रहा है कर्मचारी दिन रात एक कर 24 घंटे सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन सरकार द्वारा उन्हें पुरस्कृत और सम्मानित करने के स्थान पर उनका महंगाई भत्ता कम कर दिया जाना पेंशन में सरकारी अनुदान का कम किया जाना और भक्तों की कटौती निश्चित ही अत्यंत पीड़ादायक है, कर्मचारी स्वयं को अपमानित महसूस कर रहे हैं।