-ओपीडी में बनवाये विश्राम कक्ष का उद्घाटन किया वीसी ने
-लम्बा इलाज करा रहे रिटायर्ड कर्मियों को मिलेगी तीन माह की दवा

सेहत टाइम्स
लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति ले.ज. डॉ बिपिन पुरी ने घोषणा की है कि केजीएमयू के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को दवाओं के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ती है, उन्हें यह लंबी लाइन न लगाने पड़े, इसके लिए एक अलग काउंटर की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने पेंशनर कर्मचारियों की मांग पर यह आश्वासन दिया कि जिन सेवानिवृत्त कर्मचारियों का लम्बा इलाज चल रहा है, उन्हें दी जाने वाली दवा तीन माह के लिए देने की व्यवस्था पर विचार किया जायेगा। अभी एक माह की दवा मिलती है।
कुलपति ने यह घोषणा केजीएमयू ओपीडी में बनवाए गए सेवानिवृत्त कर्मचारियों की सुविधा के लिए बनवाए गए विश्राम कक्ष का उद्घाटन करते हुए व्यक्त किए उन्होंने कहा कि तीन माह की दवा की यह सुविधा जरूरतमंद और अर्ह कर्मचारियों को ही प्राप्त हो, इसकी फुलप्रूफ योजना बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि आप लोगों के सहयोग से ही इस केजीएमयू का विकास संभव हुआ है। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की केजीएमयू शाखा के महामंत्री अम्बरीश अग्निहोत्री द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि विश्राम कक्ष कुलपति के निर्देश पर ही तैयार किया हुआ है। इससे पूर्व समारोह में कुलपति का स्वागत केजीएमयू पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवाजी गुप्ता, उपाध्यक्ष जगदीश दिवाकर और कोषाध्यक्ष लल्लन प्रसाद वर्मा ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं नेशनल एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष अमरनाथ यादव, महामंत्री ओपी त्रिपाठी, उपाध्यक्ष तथा जिला अध्यक्ष आरपी उपाध्याय ने भी कुलपति को पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times