25 अक्टूबर को होने वाले 15वें दीक्षांत समारोह के लिए तैयार है केजीएमयू
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय अपने 15वें दीक्षांत समारोह के लिए तैयार है। रिहर्सल के साथ तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। इसका आयोजन केजीएमयू के अटल बिहारी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में 25 अक्टूबर को किया जा रहा है। दीक्षांत समारोह की मुख्य अतिथि कुलाधिपति व राज्यपाल आनंदी बेन पटेल होंगी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा, वित्त व संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना तथा भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव डीएचआर व भारतीय चिकित्सा आयुर्विज्ञान परिषद के महानिदेशक प्रो बलराम भार्गव होंगे।
आपको बता दें कि इस बार एमएमबीएस की डॉ आकर्षि गुप्ता ने यूजी में चांसलर मेडल सहित 16 गोल्ड मेडल के साथ सबसे ज्यादा मेडल जीतकर टॉप किया है, जबकि दूसरे नम्बर पर रहीं डॉ सना मोहसिन सना ने हीवेट मेडल के साथ 10 गोल्ड मेडल जीते हैं। पहले तय हुआ था कि मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आयेंगे लेकिन किन्हीं कारणोवश उनका कार्यक्रम बदल गया। राज्यपाल के आदेश पर पहली बार ऐसा हो रहा है कि दीक्षांत समारोह में कक्षा 5 के करीब 50 बच्चे भी शामिल हो रहे हैं। जो दीक्षांत समारोह में मेधावी छात्रों को मेडल और सम्मानित होता देख अपने जीवन में भी आगे बढ़ने की प्रेरणा लेंगे।
मेधावियों की सूची में डॉ शालिनी सिंह, डॉ पुनीत प्रकाश, डॉ सौरभ गुप्ता, डॉ सागरिका महापात्रो, डॉ समीर एम हालागेरी, डॉ समर्थ अग्रवाल, डॉ सौरव प्रधान, डॉ परमिन्दर सिंह मंघेरा, डॉ ज्योति, डॉ विकास जानू, डॉ प्रतिभा सिंह, डॉ शशांक कुमार, डॉ चंद्रमौलि मिश्र, डॉ सुगंधी शर्मा, डॉ शिखा आनंद, डॉ खुशबू पाण्डेय, डॉ रोहिन के सैनी, डॉ उमेश चंद्र त्रिपाठी, डॉ आकाश खण्डेलवाल, डॉ कुंतल कुमार सिन्हा, डॉ नीतिका पाण्डेय, डॉ नईम शरीफ, डॉ चंद्र शेखर पाण्डेय, डॉ आशुतोष कपूर, डॉ अभिलाषा सिन्हा, डॉ तान्या दीक्षित, डॉ बापी बर्मन, डॉ अंजलि सचान, डॉ जयदेव एस, डॉ कृष्ण कुमार चौबे, डॉ नूपुर श्रीवास्तव, डॉ स्वाती प्रियदर्शिनी, डॉ अनामिका दास, डॉ आफताब अहमद अंसारी, डॉ निशांत कुमार जायसवाल, डॉ शैफाली गोयल, डॉ मीनाक्षी वी, डॉ अंशु और डॉ एसके दास के नाम भी शामिल हैं।