उत्तर प्रदेश के मंत्री बृजेश पाठक भी हुए शामिल, बांटी गयीं मिठाइयां

लखनऊ। प्रंचड बहुमत प्राप्त कर नरेन्द्र मोदी द्धारा पुनः प्रधानमंत्री पद सुशोभित किये जाने एवं गृहमंत्री राजनाथ सिंह की जीत के उपलक्ष्य में दवा व्यवसाइयों द्धारा अमीनाबाद में मिष्ठान वितरण एवं जूलूस निकाल कर विजयोत्सव मनाया।
विजयोत्सव में मुख्य रूप से शामिल विधि एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक का लखनऊ केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरिराज रस्तोगी, महामंत्री अनिल जयसिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरीश चन्द साह, सुरेश कुमार, व्यापारी नेता अमरनाथ मिश्रा, अनिल बजाज, अशोक मोतियानी ने माला पहनाकर एवं फूल बरसा कर अभिनन्दन किया।

इस अवसर पर एकत्र व्यापारियों के जनसमूह को संबोधित करते हुए बृजेश पाठक ने कहा कि व्यापारियों के कारण ही जनसमुदाय ने जातिवादी मानसिकता से उठकर राष्ट्रवाद का साथ देकर पुनः भाजपा को जिताया है और विकास की धरातल पर 25 हजार करोड़ की योजनाओं से नया लखनऊ भी जगमगाने वाला है। इस अवसर पर लखनऊ सराफा बाज़ार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविन्द्र रस्तोगी, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के पदाधिकारी पियूष खरे, गौरव माहेश्वरी, रमेश तूफानी, अमित अग्रवाल, मंयक रस्तोगी (मीडिया प्रभारी) प्रदीप जैन, रचित रस्तोगी, तुषार रस्तोगी समेत सैकड़ों व्यापारियों का जनसमूह मौके पर मौजूद था।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times