-केजीएमयू में निकाली गयी संविधान जागरूकता रैली, संविधान के उद्देश्यों को आत्मसात करने की ली शपथ

सेहत टाइम्स
लखनऊ। इस वर्ष भी केजीएमयू में डॉ आरएएस कुशवाहा, अधिष्ठाता, छात्र कल्याण द्वारा विगत एक सप्ताह से संविधान के विभिन्न विषयों पर प्रश्नोत्तरी एवं डिबेट्स आयोजित की गयीं। आज संविधान दिवस 26 नवम्बर, प्रातः 7:00 बजे से छात्र, कर्मचारी व शिक्षकों द्वारा हाथ में संविधान की उद्देशिका को लेकर संविधान जागरूकता रैली निकाली गयी, जो केजीएमयू के प्रशासनिक भवन से प्रारम्भ होकर विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार व गांधी वार्ड से होते हुए पुनः प्रशासनिक भवन पहुंची। सभी के द्वारा संविधान की उद्देशिका को अंगीकृत व आत्मर्पित करने की शपथ ली गयी।

जारी विज्ञप्ति के अनुसार दोपहर 2:00 बजे से 3:00 बजे तक केजीएमयू के ब्राउन हाल में संविधान दिवस का मुख्य कार्यक्रम कुलपति की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जिसमें कुलपति प्रो सोनिया नित्यानंद, चिकित्सा अधीक्षक- डा. सुरेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक- डा. बी.के. ओझा, डा. सुरेश बाबू, पद्मश्री से सम्मानित डा. एस.एन. कुरील एवं प्रतिकुलपति- डा. अपजीत कौर द्वारा संविधान पर अपने विचार रखे गए।
इस अवसर पर सभी के द्वारा संविधान शपथ समारोह एवं 26 नवम्बर, 1949 में अंगीकृत भारतीय संविधान के लीथोग्राफिक प्रिंट की प्रतिलिपि कुलपति कार्यालय में स्थापित की गयी। सायं 4:00 बजे संविधान के मूल तत्व पर छात्रों द्वारा वाद-विवाद प्रतियोगिता सम्पन्न की गयी। कुलपति ने सभी को मूल अधिकारों के साथ ही मूल कर्तव्यों का निर्वहन करने का आह्वान किया। इस अवसर पर डीन पैरामेडिकल, डीन डेंटल, डीन नर्सिंग, डॉ पूरनचंद, प्रोफेसर राजेश वर्मा, डा. सुधांशु द्विवेदी, डा शालिनी त्रिपाठी व डा. निशा सिंह आदि सभी संकाय के साथ ही छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times