Wednesday , January 14 2026

अगला लक्ष्‍य 12वीं में टॉप करना, सपना है कम्‍प्‍यूटर इंजीनियर बनना

-आईसीएसई की 10वीं परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक प्राप्‍त करने वाले अर्णव ने कही दिल की बात

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। सिटी मॉन्‍टेसरी स्‍कूल की एलडीए कानपुर रोड शाखा के छात्र अर्णव पांडेय ने आईसीएसई की 10वीं की परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक प्राप्‍त किये हैं। अर्णव पांडेय का सपना कम्‍प्‍यूटर इंजीनियर बनने का है।

आलमबाग स्‍नेह नगर के रहने वाले अर्णव पांडेय स्‍वभाव से गंभीर हैं, अध्‍यापक रह चुके बाबा और दादी के दुलार के बीच माता-पिता द्वारा दिये गये संस्‍कारों का ही असर है कि गुड मॉर्निंग के साथ ही प्रणाम करना भी इन्‍हें बखूबी आता है। कॅरियर में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाने वाली प्रथम सीढ़ी 10वीं की परीक्षा होती है। इसमें 95 प्रतिशत अंक आने पर यह खुश तो हैं लेकिन आगे 12वीं की परीक्षा में टॉप करने का इरादा जताते हैं। अर्णव कहते हैं कि अच्छे टीचर्स, स्टूडेंट्स के लिए प्रेरणा स्रोत व मेहनत की कुंजी होते हैं। अच्‍छे अंक लाने का श्रेय टीचर्स के साथ बाबा, दादी के आशीर्वाद को देते हैं। ज्ञात हो अर्णव के पिता पद्माकर पांडेय लखनऊ में वरिष्‍ठ पत्रकार हैं।