-लोहिया संस्थान में हर वर्ष की तरह इस साल भी दी जा रही सुविधा

सेहत टाइम्स
लखनऊ। कारगिल विजय दिवस के मौके पर डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के ब्लड बैंक में मंगलवार यानी 26 जुलाई को जरूरतमन्द मरीजों को बिना रक्तदान के ब्लड ग्रुप की उपलब्धता के आधार पर रक्त/रक्त अवयव उपलब्ध कराया जायेगा।
ज्ञात हो 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिसके उपलक्ष्य में विगत कई वर्षो से संस्थान के रक्तकोष द्वारा बिना प्रस्थापनी (Replacement) जरूरतमन्द मरीजों को रक्त/रक्त अवयव उपलब्ध कराया जाता रहा है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times