Tuesday , August 6 2024

जितना सुगम होगा प्रसव, उतनी ही सुलभ होगी शिशु की स्तनपान यात्रा

-विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर राम प्रकाश गुप्ता मदर एवं चाइल्ड रेफरल हॉस्पिटल में शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित

सेहत टाइम्स

लखनऊ। विश्व स्तनपान सप्ताह 2024 के अवसर पर राम प्रकाश गुप्ता मदर एवं चाइल्ड रेफरल हॉस्पिटल, डॉ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ में आज 5 अगस्त को स्तनपान पर शैक्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य स्तनपान में होने वाले अंतर को कम करना, सभी के लिए स्तन पान समर्थन को करना था।

इस अवसर पर अर्न्तराष्ट्रीय वक्ता कैरन एलीजाबेथ डेरन ने अपने विचार साझा करते हुए बताया कि महिला का प्रसव जितना सुगम होगा उतनी ही शिशु की स्तनपान यात्रा सुलभ होगी।

राष्ट्रीय प्रवक्ता सौम्या द्विवेदी, स्तन पान विशेषज्ञ ने अपने उद्बोधन में ब्रेस्टकाल के बारे में बताया कि जन्म के तुरन्त बाद नवजात शिशु मॉं के मातृ-स्पर्श के साथ से ही स्तनपान करने में सक्षम हो जाता है । डॉ0 सुरान्सु ओझा जनरल मैनेजर चाइल्ड हेल्थ एन0एच0एम0 ने स्तनपान में होने वाले अंतर को कम करने के उपायों पर जोर दिया।

इस अवसर पर पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमें एम0बी0बीएस0 छात्र व छात्राओं तथा नर्सिंग स्टॉफ ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का, संचालन, प्रो0 नीतू सिंह, विभागाध्यक्ष, आब्स एण्ड गाइनी के निर्देशन में हुआ। इस अवसर पर डीन डॉ0 प्रद्युम्मन सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 ए0के0 सिंह, डॉ श्रीकेश सिंह, एम0एस0, आर0पी0जी0, डॉ0 पूजा, डॉ0 वन्दना, डॉ0 रूपिता, डॉ0 शैलजा, डॉ0 अलीना, समस्त नर्सिंग स्टॉफ, रेजिडेन्ट व कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.