Friday , October 13 2023

दूरबीन के माध्‍यम से फेफड़े के रोग पहचानना सिखाया

-लोहिया संस्‍थान में फेफड़ों के रोगों में ब्रॉन्‍कोस्‍कोपी से इलाज के बारे में वर्कशॉप

सेहत टाइम्‍स

लखनऊ। डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ में एनेस्थीसियोलॉजी, क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग एवं इंडियन सोसाइटी ऑफ क्रिटिकल केयर मेडिसिन लखनऊ, द्वारा 23 जुलाई को “Hands on Workshop on Bedside Bronchoscopy”  विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ संस्थान की निदेशक प्रो0 सोनिया नित्यानंद एवं प्रो0 दीपक मालवीय विभागाध्यक्ष एनेस्थीसियोलॉजी, क्रिटिकल केयर मेडिसिन के कर कमलों द्वारा किया गया।  

कार्यशाला का उद्देश्य फेफड़े में होने वाले संक्रमण एवं गंम्भीर बीमारियों को दूरबीन के माध्यम से पहचानना सिखाया जाना है। ब्रांकोस्कोपी तकनीक के माध्यम से किये जाने वाले इलाज से फेफड़े में होने वाली संक्रमण एवं गंम्भीर बीमारियों से राहत मिलेगी। 

कार्यशाला का आयोजन आईएससीसीएम, लखनऊ चैप्टर के अध्यक्ष डॉ एस एस नाथ एवं कार्यशाला आयोजन सचिव डॉ सुजीत राय द्वारा किया गया। कार्यशाला में डा0 हेमन्त  अग्रवाल, डॉ0 मानसी गुप्ता, डॉ अपूर्वा कृष्णा, डॉ तन्मय घटक, डॉ सांई सरन, डॉ सुहेल एस सिद्दीकी, प्रो0 सोम नाथ लोंगनी, डॉ पी0के0 दास, डॉ ममता हरजाई समेत कई अन्य चिकित्सकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.