-केजीएमयू में साइटोजेनेटिक्स लैब सेंटर फॉर एडवांस रिसर्च की अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का चौथा दिन

सेहत टाइम्स
लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के साइटोजेनेटिक्स लैब सेंटर फॉर एडवांस रिसर्च द्वारा आयोजित की जा रही पांच दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस एवं वर्कशॉप के चौथे दिन आज 10 फरवरी को कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसके तहत प्रतिभागियों को फ्लोरोसेंस इन सीटू हाईब्रिडाइजेशन तकनीक के बारे में बताया गया।
इस कार्यशाला की आयोजक डॉ नीतू निगम एसोसिएट प्रोफेसर साइटोजेनेटिक्स लैब सेंटर फॉर एडवांस रिसर्च ने बताया कि सीटू संकरण (FISH) में विशिष्ट डीएनए अनुक्रमों का पता लगाने, आनुवंशिक रोगों के निदान, जीन मैपिंग और विभिन्न प्रकार के कैंसर में योगदान देने वाले नोवेल ऑन्कोजेनस या जेनेटिक एब्रेशन की पहचान के लिए सबसे विश्वसनीय तकनीक है। उन्होंने बताया कि फ्लोरोसेंस इन सीटू हाइब्रीडाइजेशन तकनीक से विशिष्ट डीएनए अनुक्रमों की विशिष्ट साइटों का पता लगाया जा सकता है।
यह कार्यशाला डिपार्टमेंट ऑफ पैथोलॉजी में विभाग अध्यक्ष डॉ यूएस सिंह एवं डॉ प्रीति अग्रवाल के सहयोग से संपन्न हुआ और इस वर्कशॉप में उनकी लैब से रश्मि और आलोक का इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा सहयोग रहा।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times