Wednesday , October 11 2023

लालजी टंडन की हालत में और सुधार, किडनी, लिवर, हार्ट पहले से बेहतर

-मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती टंडन को बाइ पेप वेंटीलेटर पर रखा गया

file photo

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। यहां स्थानीय मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती मध्य प्रदेश के राज्यपाल व उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके लालजी टंडन की हालत में लगातार सुधार हो रहा है। उनके अंगों की बेहतर होती क्रियाशीलता को मॉ‍निटर किया जा रहा है।

अस्पताल के निदेशक डॉ राकेश कपूर द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि श्री टंडन के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है, उनका मधुमेह और संक्रमण नियंत्रण में है तथा किडनी, लिवर और हार्ट स्वस्थ प्रगति दिखा रहे हैं। डॉक्टर कपूर ने बताया है कि श्री टंडन को ट्रेकिओस्टोमी के माध्यम से क्रिटिकल केयर वेंटिलेटर से बाइ पेप वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया है।

आपको बता दें कि लालजी टंडन को बीती 11 जून की सुबह सांस की दिक्कत, पेशाब की परेशानी और बुखार के चलते मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में भर्ती कराया गया था।