Tuesday , September 10 2024

विद्यार्थियों ने सीखा “जीवन में नैतिक मूल्य, एकाग्रता और अनुशासन का पाठ”

-ब्रह्मकुमारीज जानकीपुरम ने आयोजित की कार्यशाला

सेहत टाइम्स

लखनऊ। ब्रह्माकुमारीज द्वारा, जानकीपुरम स्थिति राजयोग सेवा केंद्र में स्कूल के विद्यार्थियों के लिए “राजयोग द्वारा दिव्य गुणों की धारणा, एकाग्रता एवं अनुशासन” विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें सिटी मोंटेसरी स्कूल, अलीगंज, एस0आर0 ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस आदि के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यशाला में सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी सुमन ने बच्चों को विभिन्न इंटरएक्टिव गतिविधियों, प्रेरक प्रसंगों तथा गाइडेड मेडिटेशन द्वारा आध्यात्मिक विकास, आत्म जागरूकता एवं श्रेष्ठ जीवन मूल्यों के महत्व को समझाया तथा योग के प्रयोग द्वारा कार्य में आपसी सहयोग एवं शांतिपूर्ण वातावरण को कैसे निर्मित किया जा सकता है यह भी सिखाया।

कार्यशाला में शामिल हुए स्कूलों के शिक्षकों, प्राध्यापकों ने ब्रह्माकुमारी बहनों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह के आयोजनों से युवा मन को जीवन के प्रति सकारात्मक और शांतिपूर्ण दृष्टिकोण विकसित करने में मदद मिलेगी। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के लिए अनुरोध किया।

यह कार्यशाला छात्रों के लिए एक उपयोगी और यादगार अनुभव था जिससे जीवन में खुशी और सफलता को साथ में प्राप्त करने के टिप्स मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.