Thursday , January 29 2026

RMLI defeated to Healthcity Extension Hospital, become the champion

-सिनर्जी टूर्नामेंट की टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लिया था 14 टीमों ने

सेहत टाइम्स
लखनऊ। डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (आरएमएलआईएमएस) ने एमआई ग्रुप की ओर से आयोजित सिनर्जी टूर्नामेंट की टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप जीत ली है। आरएमएलआई ने फाइनल में हेल्थसिटी विस्तार हॉस्पिटल की टीम को हराकर यह टूर्नामेंट जीता।

आरएमएलआई द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार इस नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट में आरएमएल ने सेमीफाइनल में इंटीग्रल यूनिवर्सिटी की टीम को हराया जो कि विगत दो वर्षों से इस टूर्नामेंट को जीतती आ रही थी। इस टूर्नामेंट में कुल 14 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मैन ऑफ़ द सीरीज का खिताब आरएमएल की टीम से सिद्धार्थ तिवारी और बॉलर ऑफ़ द टूर्नामेंट का खिताब उमंग शुक्ला को मिला।

इस जीत के लिए संस्थान के निदेशक प्रो० (डॉ) सी.एम. सिंह द्वारा टीम को बधाई दी गई। टीम इस प्रकार थी, अमित (कप्तान), सोनी, अमित यादव, यश, अर्पित, अभि, डॉ अशोक कुमार गुप्ता, सिद्धार्थ तिवारी, कान्हा, उत्कर्ष, आर्यन सिंह, अमित कुमार, उमंग और अभिषेक।