-वीर सावरकर की पुण्यतिथि पर किया गया है व्याख्यान का आयोजन

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। टीवी पर समाचार चैनलों में आयोजित होने वाली बहसों पर दहाड़ती हुई आवाज वाले रिटायर्ड मेजर जनरल जीडी बख्शी और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व महासचिव व सामाजिक विचारक संजय जोशी 26 फरवरी को सावरकर विचार मंच उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में लखनऊ में वीर सावरकर की 55वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। सावरकर विचार मंच उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में राजधानी लखनऊ में एक व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है। इस व्याख्यान में देश के प्रतिष्ठित वक्ता भाग लेने आ रहे हैं।
सावरकर विचार मंच उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष व वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ अजय दत्त शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर अनेक लोगों के फोन आ रहे हैं, लोगों में कार्यक्रम को लेकर उत्सुकता है। उन्होंने बताया कि संजय जोशी गोमती नगर के विपुल खंड 6 में एसआरएस मॉल के निकट आईएमआरटी के सभागार में शाम 4:00 बजे आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे, जबकि मेजर जनरल जीडी बक्शी के साथ ही लेफ्टिनेंट जनरल दुष्यंत सिंह, मेजर जनरल एके चतुर्वेदी तथा वरिष्ठ पत्रकार प्रभात रंजन दीन कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता केजीएमयू के सर्जरी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ रमाकांत करेंगे तथा संचालन की जिम्मेदारी राजेश प्रकाश शर्मा निभाएंगे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times