-कर्मचारियों की पीड़ा को लेकर इप्सेफ के प्रतिनिधिमंडल ने राहुल गांधी से भेंट की

सेहत टाइम्स
लखनऊ। इप्सेफ के 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार 11 सितम्बर को नेता विरोधी दल एवं सांसद राहुल गांधी से रायबरेली में भेंट कर कर्मचारियों की पीड़ा बताई। राहुल गांधी ने आश्वासन दिया कि वे देशभर के कर्मचारी की कठिनाइयों/अन्य समस्याओं को दूर करने में पूरा सहयोग करते रहे हैं और करते रहेंगे। वे युवाओं को रोजगार दिलाने एवं उनकी कठिनाइयों को दूर करने में पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जहां उनके दल की सरकार है वहां के मुख्यमंत्री से कहेंगे कि कर्मचारी संगठनों से मिलकर बातचीत करके कर्मचारियों की समस्याओं का निवारण करें।
यह जानकारी देते हुए इंडियन पब्लिक सर्विस इंप्लाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी पी मिश्र ने संवाददाताओं को बताया कि एन टी पी गेस्ट हाउस में 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने राहुल गांधी से मिलकर देश भर के करोड़ों कर्मचारियों की पीड़ा से उन्हें अवगत कराया।
श्री मिश्र ने उन्हें अवगत कराया कि उनके प्रयास से यूपीए सरकार में प्रस्तावित वर्ष 2016 से 2 वर्ष पूर्व ही सातवें वेतन आयोग का गठन हो गया था, 1 जनवरी 2016 से उसका लाभ दिया गया था। इप्सेफ की मांगों पर केंद्र सरकार ने आठवें वेतन आयोग की घोषणा तो कर दी परंतु इसका गठन न होने से इसका लाभ 1 जनवरी 2026 से मिल पाना संदिग्ध लगता है । 50% से ज्यादा डी ए हो जाने पर 50% डीए मर्जर भी भारत सरकार ने मर्जर नहीं किया है।
पुरानी पेंशन को बहाल करने का इंडिया गठबंधन ने वादा तो किया था परंतु अभी तक बहाली नहीं की गई़ जिससे देश भर के कर्मचारियों में नाराजगी है। कहावत है कि बुढ़ापे की लाठी पेंशन ही होती है उसके बिना उसका शेष जीवन बहुत कठिन हो जाएगा। भारत सरकार ने एनपीएस/यूपीएस के रूप में पेंशन देने का निर्णय किया है जो कर्मचारी को स्वीकार्य नहीं है।
दूसरी समस्या देश भर में बेरोजगारी व भीषण महंगाई कर्मचारी, शिक्षक व जनता परेशान है। युवाओं को आउटसोर्स के रूप में एजेंसी के माध्यम से कर्मचारी रखने से युवा वर्ग को ₹8000 प्रतिमाह मिलता है जिससे उनके परिवार का खान-पान शिक्षा दीक्षा आदि खर्च पूरा नहीं हो पा रहा है उनका जीवन दूभर हो गया है।
प्रतिनिधिमंडल में वी पी मिश्र राष्ट्रीय अध्यक्ष, अतुल मिश्रा उप महामहासचिव, सुरेश कुमार रावत उपाध्यक्ष, प्रेमचंद चतुर्वेदी, प्रमोद कुमार, संजय मधेशिया, राजेश सिंह, रमेश चंद्र श्रीवास्तव, दिवाकर सिंह आदि लोग शामिल थे।
इप्सेफ के पदाधिकारियों ने राहुल गांधी के द्वारा कर्मचारियों के प्रति सार्थक दृष्टिकोण अपनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times