-संजय गांधी पीजीआई की फैकल्टी ने एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रौशन किया नाम

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित संजय गांधी पीजीआई की फैकल्टी ने एक बार फिर इंटरनेशनल लेवल पर संस्थान का नाम रौशन किया है। संस्थान के नेफ्रोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष व प्रोफ़ेसर डॉ नारायण प्रसाद को वर्ष 2021-2023 के लिए इंटरनेशनल सोसायटी ऑफ नेफ्रोलॉजी का डिप्टी चेयर ऑफ आईएसएन साउथ एशिया रीजनल बोर्ड व आई एस एन काउंसिल का सदस्य चुना गया है।
इस संबंध में आई एस एन के प्रेसिडेंट एग्निस बी फोगो द्वारा डॉ नारायण प्रसाद को भेजे पत्र में यह सूचना देते हुए कहा गया है कि बीती 19 अप्रैल को वर्ल्ड कॉन्ग्रेस ऑफ नेफ्रोलॉजी 2021 के दौरान आयोजित जनरल असेंबली की बैठक में डॉ नारायण प्रसाद को डिप्टी चेयर और काउंसिल का सदस्य चुनने का फैसला लिया गया है।
डॉ नारायण प्रसाद को हासिल इस उपलब्धि के बाद उन्हें बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times