Wednesday , October 11 2023

प्रो अजय सिंह को मिला चिकित्‍सा शिक्षा के क्षेत्र में बेस्‍ट टीचर अवॉर्ड-2020

-चिकित्‍सा, इंजीनियरिंग व प्रबंधन क्षेत्र के लोगों का संयुक्‍त संगठन है इंस्टिट्यूट ऑफ स्कॉलर्स

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के पीडियाट्रिक ऑर्थोपेडिक डिपार्टमेंट के हेड प्रो अजय सिंह को इंस्टिट्यूट ऑफ स्कॉलर्स ने बेस्ट टीचर 2020 अवॉर्ड प्रदान किया है। 2014 में स्‍थापित हुआ इंस्टिट्यूट ऑफ स्कॉलर्स एक ऐसा संगठन है जिसमें चिकित्सा, इंजीनियरिंग और प्रबंधन से जुड़े लोगों का संगठन है, जो हर वर्ष अलग-अलग कैटेगरी में पुरस्कार देता है।

इस संगठन का उद्देश्य विद्वानों, शिक्षाविदों और पेशेवरों को एक मंच पर जोड़ना है। संगठन द्वारा चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में देश भर के सरकारी और गैर सरकारी संस्‍थानों में सर्वश्रेष्‍ठ टीचर चुनना होता है। इसी क्रम में चिकित्सा शिक्षा के सबसे शिक्षक सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का पुरस्कार देने के लिये प्रो अजय सिंह को चुना गया है।

प्रो अजय सिंह ने इस संबंध में अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह मेरे लिए बहुत खुशी का विषय है क्योंकि मैं समझता हूं अगर आपके शिक्षण कार्य का मूल्‍यांकन आपके छात्र करते हैं और आपके प्रयासों को पहचान कर उसकी मुक्‍तकंठ प्रशंसा करते हैं तो शायद इससे बड़ी संतुष्टि आपके लिए दूसरी कोई नहीं हो सकती है। इसके लिए मैं आभार प्रकट करता हूं।