-एमआरआई जांच के साथ ही हुई अन्य जांचें, सभी रिपोर्ट्स नॉर्मल

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को स्मार्ट सिटी बनाने सम्बन्धी बैठक में हिस्सा लेने के दौरान शनिवार को पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय बैठे-बैठे बेहोश हो गये। तुरंत उन्हें उठाया गया और प्राथमिक उपचार के साथ ही मेदांता हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उन्हें भर्ती किया गया, अब उनकी तबीयत ठीक है, अस्पताल के अनुसार कल 28 जून को सुबह उन्हें अस्पताल से छुट्टी दिये जाने की उम्मीद है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.नरेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि कमिश्नर श्री पाण्डेय को होश आ चुका है। चिकित्सकीय परीक्षण उपरात ग्लूकोज ड्रिप चढ़ायी जा रही है। सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है, मेदांता में डॉक्टर्स उन्हें उपचारित कर रहें हैं।
हॉस्पिटल के निदेशक डॉ राकेश कपूर ने बताया कि श्री पाण्डेय की तबीयत अब ठीक है, उनका एमआरआई किया गया है, दिल की जांच की गयी है, सब कुछ नॉर्मल है, उन्होंने बताया कि चिकित्सीय निगरानी में उन्हें रात भर रखकर कल सुबह डिस्चार्ज करने की योजना है।
