Wednesday , October 11 2023

कम सुनायी देने वालों के लिए फ्री हियरिंग टेस्टिंग का मौका

-विश्‍व बधिरता दिवस पर 3 मार्च को केजीएमयू में लगेगा कैम्‍प

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्‍सा विश्‍वविद्यालय (केजीएमयू) के नाक कान गला विभाग में विश्‍व बधिरता दिवस के अवसर पर 3 मार्च को एक शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

यह जानकारी देते हुए केजीएमयू के मीडिया प्रवक्‍ता डॉ सुधीर सिंह द्वारा बताया गया है कि विश्व स्वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) के सौजन्य से आयोजित किये जा रहे इस शिविर में यदि किसी व्यक्ति को कान की समस्या है तो उसका निस्तारण, उपाय एवं उपचार के साथ ही यह भी बताया जायेगा कि कान की समस्याओं से बचने के लिए क्या सावधानियां बरती जाएं जिससे भविष्य में कान को ख़राब होने से बचाया जा सके। उन्‍होंने बताया कि इस मौके पर जिन व्यक्तियों को कम सुनाई देता है उनको कौन सा श्रवण यंत्र उपयुक्त रहेगा इसका भी  परीक्षण किया जायेगा। ये सभी सुविधाएं नि:शुल्क रहेंगी।

ज्ञात हो विश्व में लगभग 4.7 करोड़ लोग बधिरता से पीड़ित हैं। जिसमे से 3.5 करोड़ बच्चे हैं और वर्ष 2050 तक यह संख्या 90 करोड़ पहुंच सकती है, ऐसे में यदि कान की समस्याओं को समय रहते निवारण किया जाये तो 60 प्रतिशत लोगों को इससे बचाया जा सकता है।