-सिर्फ आकस्मिक चिकित्सा सेवायें ही रहेंगी उपलब्ध

सेहत टाइम्स
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान बुधवार 23 फरवरी को होना है। इसी चरण में राजधानी लखनऊ में भी मतदान होना है, ऐसे में जिलाधिकारी द्वारा जनपद में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
इसी क्रम में किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय केजीएमयू और संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान एसजीपीजीआई में भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इन दोनों संस्थानों की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मद्देनजर मतदान होने के कारण 23 फरवरी को दोनों संस्थानों में ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी। इन संस्थानों में सिर्फ आकस्मिक चिकित्सा संबंधी सेवाएं चालू रहेंगी।
