-निदेशक प्रो एमएलबी भट्ट ने विद्या की देवी के चित्र पर किया माल्यार्पण, पुस्तकालय का फीता काटा

सेहत टाइम्स
लखनऊ। वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर आज 3 फरवरी को कल्याण सिंह अति विशिष्ट कैंसर संस्थान, (केएसएसएसआई) सीजी सिटी, सुल्तानपुर रोड, लखनऊ में माँ सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर संस्थान के केंद्रीय पुस्तकालय का भी उद्घाटन किया गया।
संस्थान के नवनियुक्त निदेशक, प्रो एमएलबी भट्ट द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर संस्थान की प्रगति के लिए प्रार्थना की गयी। निदेशक द्वारा सभी संकाय सदस्यों को शुभकामनाएं दी गयीं। इसके अतिरिक्त संस्थान की पहली केन्द्रीय पुस्तकालय समिति की बैठक की गयी। ज्ञात हो संस्थान में विभिन्न प्रकार के कोर्स शुरू किये जाने हैं, जिसके बारे में निदेशक ने कार्यभार सम्भालने के बाद अपनी प्राथमिकताओं में जिक्र भी किया था। इस दिशा में पुस्तकालय की शुरुआत बहुत महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर संस्थान की अधिष्ठाता प्रो सबूही कुरेशी, कार्यपालक कुलसचिव डॉ शरद सिंह, फैकल्टी इंचार्ज केन्द्रीय पुस्तकालय डॉ प्रमोद कुमार गुप्ता तथा सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य एवं लखनऊ के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थानों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times