-5-20 वर्षों से जमे अधिकारियों-कर्मचारियों के नीति के अनुसार तबादले की मांग को लेकर राज्यपाल व मुख्य सचिव को लिखा पत्र

सेहत टाइम्स
लखनऊ। संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) की नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए संस्थान में 5 वर्षों से लेकर 20 वर्षों तक की अवधि से एक ही स्थान पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों के स्थानांतरण न किये जाने का गंभीर प्रकरण उठाते हुए संस्थान के लिए बनी स्थानांतरण नीति के अनुरूप स्थानांतरण किये जाने की मांग करते हुए राज्यपाल एवं मुख्य सचिव को पत्र लिखा है।
एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा शुक्ला एवं महामंत्री सुजान सिंह की ओर से लिखे गये इस पत्र में लिखा है कि एक ही पटल पर कई-कई पदोन्नति प्राप्त करने के बाद भी एक ही स्थान पर काबिज होकर किये जा रहे भ्रष्टाचार /अनैतिक कार्य की रोकथाम के लिए विगत 5 से 10 वर्ष एवं 10 वर्ष से 20 वर्षों से एक ही स्थान पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों का स्थानांतरण संस्थान के द्वारा बनायी गयी स्थानांतरण नीति 8.10.2008 के अनुसार तीन साल, पांच साल में किया जाना आवश्यक है।
एसोसिएशन के इस पत्र में निवेदन किया है कि इस कार्य को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्यवाही करें अन्यथा की स्थिति में एसोसिएशन ठोस कदम उठाने पर विवश होगा। एसोसिएशन द्वारा भेजे गये इस पत्र की प्रतिलिपि संस्थान के निदेशक एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को भी भेजी गयी है।
