Wednesday , October 11 2023

कोरोना से बचाव-उपचार प्रशिक्षण वाले चिकित्‍सा सेतु ऐप के लिए मेडिकल एजूकेशन विभाग की टीम को राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार

-केजीएमयू के पूर्व प्रोफेसर विनोद जैन को जम्‍मू में किया गया सम्‍मानित  

सेहत टाइम्‍स

लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने में बड़ी भूमिका निभाने वाले प्रशिक्षण ऐप ‘चिकित्‍सा सेतु’ के लिए उत्‍तर प्रदेश सरकार के चिकित्‍सा शिक्षा विभाग की टीम को आज शनिवार 26 नवम्‍बर को जम्‍मू में एक भव्‍य समारोह में ई गवर्नेंस-2022 क्षेत्र में राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया है। चिकित्‍सा सेतु ऐप बनाने में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के सर्जरी विभाग के पूर्व प्रोफेसर डॉ विनोद जैन की मुख्‍य भूमिका है। सम्‍मानित की गयी चिकित्‍सा शिक्षा विभाग की टीम में डॉ विनोद जैन के अलावा विशेष सचिव प्रशान्‍त शर्मा, सीनियर जीएम एंड रीजनल हेड एनआईएसजी विश्‍वदीप श्रीवास्‍तव और सॉफ्टवेयर डेवलपर अभिषेक तिवारी शामिल हैं।    

जम्‍मू में आयोजित राष्‍ट्रीय ई गवर्नेंस सम्‍मेलन के रजत जयंती संस्‍करण में भारी तालियों की गड़गड़ाहट के बीच पुरस्‍कार प्रदान किया गया। भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग द्वारा नागरिक केंद्रीय सेवा प्रदायगी में उत्‍कृष्‍टता के लिए राष्‍ट्रीय ई गवर्नेंस पुरस्‍कार-2022 (रजत) पुरस्‍कार के रूप में तीन लाख रुपये, सर्टिफि‍केट, ट्रॉफी प्रदान की गयी है। ज्ञात हो चिकित्‍सा सेतु ऐप के जरिये कोरोना से बचाव एवं उपचार में लगे चिकित्‍सकों, पैरामेडिकल स्‍टाफ, नर्सिंग स्‍टाफ, सफाई कर्मियों व अन्‍य कोरोना वॉरियर्स को प्रशिक्षण दिया गया है। ऐप में वीडियो के माध्‍यम से विशेषज्ञों द्वारा महत्‍वपूर्ण जानकारियां उपलब्‍ध करायी गयी हैं। ऐप से आम जनता को भी लाभ हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.