बरसात से उत्पन्न हुई स्थितियों की समीक्षा की आशुतोष टंडन ने
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा व प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशुतोष टण्डन ने राजधानी के सुरेन्द्र नगर, पटेल नगर, इस्माइल गंज आदि मोहल्लों में जल भराव की समस्या को तत्काल दूर करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
श्री टण्डन शुक्रवार 7 जुलाई को यहां विधान सभा सचिवालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में हाल में हुई बरसात से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जलभराव खत्म होने के बाद तुरन्त इन क्षेत्रों में साफ-सफाई तथा कीटनाशकों का छिडक़ाव करायें, जिससे बीमारियों को रोका जा सके। उन्होंने अधिकारियों को जल भराव की समस्या का स्थायी समाधान हेतु कार्य योजना बनाने के निर्देश दिये।
बैठक में लखनऊ मण्डल के आयुक्त अनिल गर्ग, नगर आयुक्त उदय राज सिंह, आवास विकास, एलडीए, राष्ट्रीय राजमार्ग (लोक निर्माण) तथा जल निगम के अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times