-भाजपा महानगर कार्यालय पर मुकेश शर्मा के नेतृत्व में मनाया आजादी का जश्न
-प्रकोष्ठ ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी विधानसभा क्षेत्रों में किया झंडा वितरण

सेहत टाइम्स
लखनऊ। चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा लखनऊ की टीम ने भी प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ शाश्वत विद्याधर के नेतृत्व में आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया। चिकित्सा प्रकोष्ठ की टीम ने सभी विधान सभा क्षेत्रों में घर घर जाकर तिरंगा झंडा वितरित किया, तिरंगा यात्रा भी निकाली एवं प्रयास किया कि प्रधानमंत्री का हर घर झंडा अभियान पूर्ण रूप से सफल हो।
डॉ शाश्वत विद्याधर ने 76वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर अपने अस्पताल सेंट मैरी अस्पताल व प्रीमियर डायग्नोस्टिक सेंटर पर भी ध्वजारोहण किया। डॉ विद्याधर ने भाजपा लखनऊ महानगर कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम, जिसमें विधान परिषद सदस्य/भाजपा लखनऊ महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने ध्वजारोहण किया, में भी हिस्सा लिया। डॉ विद्याधर आईएमए लखनऊ कार्यकारिणी के सदस्य हैं, ऐसे में वे आईएमए भवन में हुए ध्वजारोहण कार्यक्रम में भी शामिल हुए।

इससे पूर्व रविवार को डॉ.पी के गुप्ता के नेतृत्व में प्रकृति भारती चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित तिरंगा कार रैली में भी चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा लखनऊ की टीम की भी सहभागिता रही। डॉ शाश्वत विद्याधर ने बताया कि चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा लखनऊ के पदाधिकारियों ने अपने-अपने क्लिनिक, अस्पताल, डायग्नोस्टिक सेंटर, लैब, निवास एवं प्रतिष्ठानों में भी ध्वजारोहण किया। उन्होंने देश के 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनायें देते हुए आजादी के अमृत काल में आत्मनिर्भर भारत के प्रति एकजुट होकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराने का आह्वान किया।
