Wednesday , October 11 2023

कार्यकाल पूरा होने पर ले.ज.डॉ बिपिन पुरी ने छोड़ी केजीएमयू की बागडोर, प्रो सोनिया नित्‍यानंद ने संभाली

-नये पद के साथ फि‍लहाल लोहिया संस्‍थान के निदेशक पद का चार्ज भी है प्रो सोनिया के पास

-प्रो सरोज चूड़ामणि के बाद केजीएमयू को मिलीं दूसरी महिला कुलपति

सेहत टाइम्‍स

लखनऊ। तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार आज 9 अगस्त को किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की नयी कुलपति प्रो सोनिया नित्यानंद ने कुलपति ले.जन (डा0) बिपिन पुरी के तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के पश्चात् उनसे चार्ज लेकर अपना कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर केजीएमयू के सभी विभागाध्यक्ष एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

ज्ञात रहे कि‍ प्रो सोनिया नित्यानंद डा0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक पद पर आसीन हैं, प्रो सोनिया को कुलपति बनाये जाने के बाद लोहिया संस्‍थान में नये निदेशक की तैनाती होनी है, लेकिन अभी तक किसी को तैनात किये जाने की खबर नहीं है, प्रो सोनिया ने केजीएमयू के कुलपति का पद भार सम्‍भाल लिया है लेकिन निदेशक पद अभी नहीं छोड़ा है। खबर लिखे जाने तक निदेशक की तैनाती को लेकर गहमागहमी जारी है, लेकिन नये निदेशक की तस्‍वीर साफ नहीं हुई है। प्रो0 नित्यानंद प्रो सरोज चूड़ामणि के बाद केजीएमयू की दूसरी महिला कुलपति हैं पहली महिला कुलपति प्रो सरोज चूड़ामणि गोपाल मार्च 2008 में कुलपति बनी थीं।

किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के विश्वविद्यालय बनने के बाद प्रो सोनिया नित्यानंद केजीएमयू की 12वीं कुलपति हैं, इससे पूर्व जिन 11 कुलपतियों ने यहां का कार्यभार संभाला है उनमें सबसे पहले 2001 से 2003 तक प्रोफेसर के एन सिंह जो प्रिंसिपल और कुलपति दोनों ही थे, का कार्यकाल रहा, इनके पश्चात प्रोफ़ेसर महेंद्र भंडारी 2003 से 2006 तक, उनके पश्चात प्रोफ़ेसर हरि गौतम, फि‍र प्रोफेसर एसके अग्रवाल, उनके बाद प्रोफेसर सरोज चूड़ामणि गोपाल, उनके पश्चात प्रोफ़ेसर जेवी सिंह, उनके पश्चात प्रोफेसर डीके गुप्ता, फिर प्रोफेसर रविकांत, उनके बाद प्रोफ़ेसर एमएलबी भट्ट, उनके पश्चात प्रोफ़ेसर आरके धीमन तथा बीती अगस्त 2020 में लेफ्टिनेंट जनरल डॉ बिपिन पुरी को कुलपति नियुक्त किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.