-भुवनेश्वर में आयोजित इंडियन एंडोडॉन्टिक्स सोसाइटी के 31वें राष्ट्रीय सम्मेलन में किया गया सम्मानित

सेहत टाइम्स
लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी की डेंटल इकाई के कंजर्वेटिव डेंटिस्ट्री एंड एंडोडॉटिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो असीम प्रकाश टिक्कू को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें इंडियन एंडोडॉन्टिक्स सोसाइटी द्वारा 29 और 30 सितंबर को भुवनेश्वर में आयोजित 31वें राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रदान किया गया।
ज्ञात हो डॉ टिक्कू ने 1978 में केजीएमयू ( तब केजीएमसी) में बीडीएस में दाखिला लिया था उन्होंने केजीएमसी से ही 1986 में कंजरवेटिव डेंटिस्ट्री एंड एंडोडोंटिक्स से एमडीएस किया तथा उसी वर्ष केजीएमसी में ही उन्होंने फैकल्टी के रूप में ज्वॉइन किया और 1999 में प्रोन्नत होकर प्रोफेसर बन गए। प्रोफेसर टिक्कू पिछले 37 सालों से पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों को पढ़ा रहे हैं और इस समय एंडोडोंटिक्स पढ़ाने वाले देश के सर्वाधिक अनुभवी टीचर्स में से एक हैं। उन्होंने अब तक 1800 से ज्यादा अंडरग्रैजुएट और 160 से ज्यादा पीजी स्टूडेंट्स को पढ़ाया है।
गाइड और को गाइड के रूप में उनकी डेढ़ सौ से ज्यादा थीसिस, प्रोजेक्ट्स, आर्टिकल्स विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय जनरल्स में छप चुके हैं। फैकल्टी ऑफ़ डेंटल साइंसेज के संकाय अध्यक्ष रह चुके प्रोफेसर टिक्कू वर्तमान में केजीएमयू की एग्जीक्यूटिव काउंसिल के सदस्य भी है। केजीएमयू के अलावा डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया सहित कई अन्य राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं की कमेटियों में विभिन्न पदों पर रह चुके प्रोफेसर टिक्कू की उपलब्धियों की सूची बहुत लम्बी है।
