सभी विभागों के क्रियाकलापों का होगा समावेश, जुलाई माह में निकलेगा पहला अंक

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्व विद्यालय (केजीएमयू) अब हर माह अपना न्यूज लेटर प्रकाशित करेगा। यह न्यूजलेटर अंग्रेजी भाषा में ऑनलाइन और प्रिंटेड पत्रिका के रूप में तैयार होगा। इस न्यूज लेटर में संस्थान के प्रत्येक विभाग और चिकित्सकों से जुड़े उस माह के क्रियाकलापों को प्रकाशित किया जायेगा। साल में एक बार इन न्यूजलेटर से जुड़े लोगों को उनके परफॉरमेंस के आधार पर सम्मानित भी किया जायेगा। इस न्यूज लेटर के एडिटर इन चीफ डॉ विनोद जैन और एडिटर डॉ दिव्य नारायण बनाये गये हैं।

न्यूज लेटर के एडिटर इन चीफ व केजीएमयू मीडिया सेल के इंचार्ज डॉ विनोद जैन ने बताया कि न्यूज लेटर के चीफ पैट्रन कुलपति प्रो एमएलबी भट्ट हैं। आगामी जुलाई माह में इसका पहला अंक निकालने की योजना है। डा विनोद जैन ने बताया कि हर माह की 25 तारीख तक विभागों से उनके द्वारा माह भर के क्रियाकलापों जैसे कॉन्फ्रेंस, जटिल सर्जरी, विशेष उपलब्धियां, किसी बड़ी का हस्ती द्वारा किया गया विभाग का दौरा आदि के समाचार लेकर न्यूज लेटर में प्रकाशित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि न्यूज लेटर में रोचकता बनाये रखने के लिए चिकित्सकों द्वारा अन्य विषयों पर लिखे गये लेख या अन्य कन्टेंट भी प्रकाशित किये जायेंगे।

प्रो जैन ने बताया कि न्यूज लेटर के एडीटर डॉ दिव्य नारायण उपाध्याय होंगे तथा डॉ समीर मिश्र, डॉ पवित्र रस्तोगी व डॉ पूजा रमाकांत को सह सम्पादक बनाया गया है। उन्होंने बताया कि सम्पादकीय मंडल में डॉ अपुल गोयल, डॉ आनन्द मिश्र, डॉ अमिता पाण्डेय, डॉ कुलरंजन सिंह, डॉ पारिजात सूर्यवंशी, डॉ कुमार शान्तनु, डॉ तन्मय तिवारी, डॉ अनिता सिंह तथा डॉ गीतिका नंदा शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा सलाहकार बोर्ड में डॉ एमएलबी भट्ट, डॉ जीपी सिंह, डॉ आरके गर्ग, डॉ तूलिका चन्द्रा, डॉ बीके ओझा व डॉ अनुपम वाखलू शामिल हैं।
