-24 वर्षीय मरीज को रविवार को किया गया डिस्चार्ज, 14 दिन रहेगा क्वारेंटाइन में

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में वर्तमान समय में कोरोना वायरस कोविड-19 से संक्रमित भर्ती 5 मरीजों में से एक 24 वर्षीय मरीज को पूरी तरह से ठीक होने के बाद आज रविवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। इससे पूर्व संक्रमित 6 मरीजों का सफलतापूर्वक उपचार यहां किया जा चुका है।
यह जानकारी देते हुए केजीएमयू के मीडिया प्रवक्ता डॉ सुधीर सिंह ने कहा है कि डिस्चार्ज किया गया मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के उपचार में लगे कोरोना संक्रमित चिकित्सक, जिन्हें पहले ही उपचार के उपरांत डिस्चार्ज किया जा चुका था, उनके संपर्क में आए थे।
इस अवसर पर मेडिसिन विभाग के डॉ डी हिमांशु ने जानकारी दी कि मरीज को 25 मार्च को केजीएमयू में उपचार के लिए भर्ती किया गया था, युवक अब पूर्ण स्वस्थ है तथा पिछले 48 घंटे में उनकी दो बार कोरोना की जांचें की गईं जिसमें संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई। इसके उपरांत आज 12 अप्रैल को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। आज डिस्चार्ज किए गए मरीज को अभी 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन किया गया है और 14 दिनों के उपरांत उनका पुनः परीक्षण किया जाएगा।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times