-मुंबई स्थित कंगना के कार्यालय पर बीएमसी की तोड़फोड़ पर कंगना की तीखी प्रतिक्रिया

मुम्बई/लखनऊ। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने बीएमसी द्वारा मुंबई में उसके ऑफिस को तोड़े जाने पर ट्वीटर पर जारी वीडियो में अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सीधे-सीधे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से कहा है कि उनको ऐसा लगता है कि फिल्म माफिया के साथ मिलकर मेरा घर तोड़कर मुझसे बहुत बड़ा बदला लिया है, आज मेरा घर टूटा है, कल तुम्हारा घमंड टूटेगा…यह वक्त का पहिया है, याद रखना हमेशा एक जैसा नहीं रहता…
अभिनेता नाना पाटेकर के ट्वीटर हैंडल से किये गये ट्वीट के साथ जारी वीडियो में कंगना ने कहा कि मैं देश को वचन देती हूं कि अब मैं सिर्फ अयोध्या पर ही नहीं, कश्मीर पर भी एक फिल्म बनाऊंगी… देखिये ट्वीटर पर जारी 1 मिनट 08 सेकंड के वीडियो में क्या कहा कंगना ने…
कंगना ने अपने ट्वीटर हैंडल से मुंबई में अपने ऑफिस में बीएमसी द्वारा की गयी तोड़फोड को तोकतंत्र की हत्या बताते हुए की गयी तोड़फोड़ का एक वीडियो भी डाला है। देखें वीडियो

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times