Saturday , October 14 2023

न्यायाधीशों, प्रशासनिक अधिकारियों, शिक्षाविदों ने किया यूसीसी का समर्थन

-ब्रह्म सागर एवं  अखिल भारतीय ब्रह्म समाज के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता संगोष्‍ठी आयोजित

सेहत टाइम्‍स

लखनऊ। ब्रह्म सागर एवं  अखिल भारतीय ब्रह्म समाज के संयुक्त तत्वावधान में समान नागरिक संहिता यूसीसी पर जन जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से लखनऊ विश्वविद्यालय के डीपीए सभागार में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सेवानिवृत्त न्यायाधीश रंगनाथ पाण्डेय ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त न्यायाधीश दिनेश कुमार त्रिवेदी थे।

वक्‍ताओं ने विधि आयोग द्वारा समान नागरिक संहिता पर जनसामान्‍य से मांगे गये सुझावों का स्‍वागत करते हुए कहा कि समान नागरिक संहिता देश हित में है। वक्‍ताओं का कहना था कि हमारे संविधान निर्माताओं ने भी इसकी जरूरत बताते हुए इस दिशा में कार्य करने की आवश्‍यकता पर जोर देते हुए इसे लागू करने की दिशा में प्रयास करने की बात कही है। संगोष्‍ठी में मौजूद न्यायाधीशों, प्रशासनिक अधिकारियों, शिक्षाविदों और मनीषा जगत के वक्ताओं ने यूसीसी का समर्थन किया। इस मौके पर राष्ट्रीय लोकगायिका वंदना मिश्रा ने राष्ट्रगीत की प्रस्तुति दी।

इस जागरूकता कार्यक्रम में मौजूद अन्‍य गणमान्य व्यक्तियों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय सेवा प्रमुख प्रशांत भाटिया, इस्कॉन के अध्यक्ष अपरिमेय श्याम दास जी महाराज, अवध गर्ल्स पीजी कॉलेज की प्राचार्या बीना राय, अखिल भारतीय ब्रह्म समाज की कार्यवाहक अध्यक्ष प्रोफेसर सुषमा मिश्रा, राज्यपाल के पूर्व सलाहकार चन्द्र भूषण पाण्डेय, चिन्मय मिशन के महन्त ब्रह्मचारी कौशिक चैतन्य जी महाराज, अखिल भारतीय ब्रह्म समाज के अध्यक्ष सीपी अवस्थी, महामंत्री देवेन्द्र शुक्ल, ब्रह्मसागर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व पूर्व आईएएस सीपी तिवारी, महामंत्री दया शंकर पाण्डेय, रामेश्वरम इन्स्टीट्यूट के  राजेन्द्र शुक्ल, राज्यपाल के निवर्तमान विधिक सलाहकार श्याम शंकर उपाध्याय, छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष प्रमोद शर्मा, सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष रमेश चंद्र बेरी, किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष भाजपा नेता अजय त्रिपाठी मुन्ना, अजय तिवारी, प्रेम तिवारी, अखिल भारतीय ब्रह्म समाज के जेपी पाण्डेय, गिरिजा शंकर त्रिपाठी, कौशिक बनर्जी, शैलेन्द्र शुक्ल, पीपी शर्मा, सर्वेश शुक्ल, अमित गुप्ता, अंकित यादव, हरि श्याम त्रिपाठी, ब्रह्मसागर के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रमिल द्विवेदी, ओपी चतुर्वेदी,  वन्दना मिश्रा, आभा त्रिपाठी, अमित कुमार अवस्थी, कौशलेंद्र कुमार पाण्डेय, इन्द्रजीत शुक्ल, रवि तिवारी, विनय गुप्ता, शिप्रा अवस्थी, राजेश अवस्थी, मनोजजी, पंकज वर्मा, पूर्व पार्षद एवं भाजपा मण्डल अध्यक्ष रंजीता शर्मा, महेश जायसवाल, अमिया मिश्रा, देवेश शुक्ल, बृजेश कुमार मिश्रा, उमाशंकर दुबे, इन्दु द्विवेदी, आदित्य पाण्डेय, राम शरण पाठक, आद्या सिंह,  कैप्टन सुधांशु, केएस मिश्रा, प्रभाकर द्विवेदी आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.